Jaat Controversy: विवादों में घिरी सनी देओल की फिल्म 'जाट', सड़कों पर उतरा ईसाई समाज, 48 घंटो का दिया अल्टीमेटम

Ankit
3 Min Read


नई दिल्ली: Jaat Controversy: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है। बड़े पर्दे पर धमाल मचाते-मचाते ये फिल्म अब विवादों में घिर गई है। 10 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म जाट में दिखाए गए चर्च के एक सीन को लेकर ईसाई समाज ने एतराज जताया है। इतना ही नहीं ईसाई समाज ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने तक की मांग की है। समुदाय के लोगों ने रणदीप हुड्डा के खिलाफ ‘मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए हैं।


यह भी पढ़ें: DC vs RR Dream 11 Prediction: IPL में आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान के बीच मुकाबला, इन 11 प्लेयर्स को अपनी ड्रीम इलेवन टीम में दें जगह

इस वजह से शुरू हुआ विवाद

बता दें कि, फिल्म जाट में एक सीन है, जिसमे रणदीप हुड्डा चर्च के अंदर पल्पिट (पवित्र स्थान) के नीचे खड़े दिखाई देते हैं. इस दृश्य में चर्च के अंदर हिंसा के संदर्भ भी शामिल हैं, जिसे ईसाई समुदाय ने अपनी धार्मिक भावनाओं का अपमान बताया है। यह सीन फिल्म के ट्रेलर में भी दिखाया गया था, जिससे विवाद और गहरा गया।

यह भी पढ़ें: Manikarnika Ghat Viral Video: रील के चक्कर में जान से खिलवाड़, फेमस होने के लिए गंगा नदी में कर रही की ये काम, तभी… देखें वीडियो 

ईसाई समाज के लोगों ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

Jaat Controversy:  फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने फिल्म के सीन आपत्ति जताते हुए ईसाई धर्म की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि, इस पवित्र स्थान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। एक वीडियो में देखा गया कि प्रदर्शनकारी सड़कों पर ‘रणदीप हुड्डा मुर्दाबाद’ के नारे लगा रहे हैं। लोगों ने बताया कि, वे पहले सिनेमाघरों के बाहर फिल्म का विरोध करते हुए प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन पुलिस की हस्तक्षेप के बाद यह प्रदर्शन रोक दिया गया। अब समुदाय ने संयुक्त पुलिस आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपते हुए फिल्म की थिएटर में स्क्रीनिंग पर रोक लगाने और संबंधित कलाकारों व निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इतना ही नहीं ईसाई समुदाय ने प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *