नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) भारतीय सूचना प्रधौगिकी कंपनी इन्फोसिस ने डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाने लिए दूरसंचार एवं डिजिटल सेवा प्रदाता स्पार्क न्यूजीलैंड के साथ साझेदारी करने की बुधवार को जानकारी दी।
कंपनी बयान के अनुसार, यह साझेदारी स्पार्क के प्रधौगिकी वितरण मॉडल को बढ़ाने और सूचना प्रधौगिकी (आईटी) परिचालन की लागत को कम करने के लिए इन्फोसिस की कृत्रिम-मेधा से जुड़ी सेवाओं इन्फोसिस टोपाज और इन्फोसिस कोबाल्ट का लाभ उठाने का मौका देगी।
स्पार्क के निदेशक (डेटा व विपणन) मैट बेन ने कहा कि इस साझेदारी से हमारे दल प्रधौगिकी रणनीति और उत्पाद खाका तैयार करने पर ध्यान देंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘…इन्फोसिस की वैश्विक स्तर की पहुंच, उसकी कृत्रिम-मेधा से जुड़ी सेवाओं तथा नवाचार में निवेश का लाभ उठाकर हम अपने ग्रहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने में सक्षम होंगे। साथ ही इससे हमारी प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी।’’
इन्फोसिस के वैश्विक बाजार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजा शाह ने कहा ‘‘ हमारी वैश्विक क्षमताएं और नवाचार समाधान महत्वपूर्ण लागत दक्षता प्रदान करने पर ध्यान देंगे। इसके अलावा हम समय के साथ कृत्रिम-मेधा और स्वाचालन के माध्यम से ग्राहकों के अनुभव को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करेगें।’’
भाषा निहारिका
निहारिका