मुंबई, 16 अप्रैल (भाषा) शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी ‘इमार्टिकस लर्निंग’ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मिशन कर्मयोगी पहल के तहत ‘पीपल-फर्स्ट पुलिसिंग स्किल्स’ यानी जनता-केंद्रित पुलिसिंग कौशल का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मुंबई पुलिस के साथ साझेदारी की है।
मंगलवार को जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि ‘इमार्टिकस लर्निंग’ का लक्ष्य मुंबई पुलिस के साथ साझेदारी में अगले 11 महीनों में 40,000 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित करना है।
मिशन कर्मयोगी भारत सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य लोक सेवकों (सरकारी कर्मचारियों) की क्षमता बढ़ाना और उन्हें निरंतर सीखने, डिजिटल प्रशिक्षण, और कौशल आधारित मानव संसाधन प्रबंधन के जरिए भविष्य के लिए तैयार करना है।
इमार्टिकस लर्निंग के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निखिल बार्शिकर ने कहा, ‘नागरिकों और समुदायों को दी जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए यह एक व्यवस्थित प्रयास है। यह पहल एक अधिक सहानुभूतिपूर्ण और समुदाय-केन्द्रित पुलिस व्यवस्था की दिशा में एक कदम है।’
भाषा
योगेश नरेश
नरेश