Contents
कवासी लखमा को जमानत क्यों नहीं मिली? (“कवासी लखमा जमानत” सवाल) आबकारी घोटाला क्या है? (“छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाला” सवाल) कवासी लखमा को कब गिरफ्तार किया गया? (“कवासी लखमा गिरफ्तारी” सवाल) क्या आबकारी घोटाले में और भी लोग शामिल हैं? (“आबकारी घोटाले में कौन-कौन शामिल” सवाल)आबकारी घोटाले की जांच कौन कर रहा है? (“आबकारी घोटाले की जांच एजेंसी” सवाल)
कवासी लखमा को जमानत क्यों नहीं मिली? (“कवासी लखमा जमानत” सवाल)
कोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया लखमा की संलिप्तता पाई गई है और यह एक गंभीर आर्थिक अपराध है, इसलिए उन्हें जमानत नहीं दी गई।
आबकारी घोटाला क्या है? (“छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाला” सवाल)
यह घोटाला छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग में हुए भ्रष्टाचार से जुड़ा है, जिसमें करोड़ों रुपये के अवैध लेन-देन की बात सामने आई है। इसमें कई अधिकारी और व्यापारी शामिल हैं।
कवासी लखमा को कब गिरफ्तार किया गया? (“कवासी लखमा गिरफ्तारी” सवाल)
लखमा को 15 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।
क्या आबकारी घोटाले में और भी लोग शामिल हैं? (“आबकारी घोटाले में कौन-कौन शामिल” सवाल)
हां, इस घोटाले में कई वरिष्ठ अफसर, कारोबारी और अन्य सरकारी कर्मचारी पहले ही ईडी और ACB की गिरफ्त में आ चुके हैं।
आबकारी घोटाले की जांच कौन कर रहा है? (“आबकारी घोटाले की जांच एजेंसी” सवाल)
इस घोटाले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) और ACB/EOW द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है।