आगरा, 15 अप्रैल (भाषा) आगरा के थाना सदर अंतर्गत शहीदनगर इलाके में मंगलवार को एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से सात मजदूर मलबे में दब गए जिनमें से एक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों और पुलिस तथा राहत दल की तत्परता से छह मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन एक मजदूर की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि शहीदनगर में मोहम्मद गुड्डू के दो मंजिला मकान का मरम्मत का काम चल रहा था तभी दोपहर के समय अचानक मकान की छत भरभराकर गिर पड़ी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने सभी सात मजदूरों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक मजदूर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य छह मजदूरों का इलाज चल रहा है। पुलिस मकान मालिक गुड्डू की तलाश कर रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी वीरेश पाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में निर्माण कार्य में लापरवाही की आशंका जतायी जा रही है। उन्होंने बताया कि घयल मजदूरों की पहचान हरि सिंह, उमेश, संजय, भंवर सिंह, जितेंद्र और राकेश के रूप में की गई है, जबकि जान गंवाने वाले मजदूर का नाम मुन्ना है। भाषा सं.
संतोषसंतोष