नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) भारत और चीनी ताइपे ने डब्ल्यूटीओ के विवाद निपटान निकाय से कहा है कि दोनों देश कुछ सूचना और प्रौद्योगिकी उत्पादों पर आयात शुल्क विवाद को आपसी सहमति से सुलझाने में लगे हुए हैं।
दोनों देशों ने विवाद निपटान निकाय से अनुरोध किया है कि वह इस संबंध में अपने फैसले को इस साल 24 अक्टूबर तक टाल दे।
डब्ल्यूटीओ (विश्व व्यापार संगठन) ने बताया कि यह मुद्दा 25 अप्रैल को जिनेवा में विवाद निपटान निकाय (डीएसबी) की बैठक के दौरान उठेगा।
जिनेवा स्थित एक अधिकारी ने कहा, ”डीएसबी ने चीनी ताइपे और भारत के ताजा अनुरोधों पर सहमति जताई है।”
भाषा अजय पाण्डेय
पाण्डेय