नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने मंगलवार को विशाखापत्तनम में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को 21.16 एकड़ जमीन पट्टे पर देने को मंजूरी दी। यह जमीन टोकन पट्टा मूल्य 99 पैसे की कीमत पर आवंटित की जाएगी।
आईटी हिल नंबर तीन पर स्थित इस जमीन का उपयोग सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी आईटी परिसर के लिए करेगी। प्रस्तावित परिसर में टीसीएस द्वारा 1,370 करोड़ रुपये का निवेश किये जाने की उम्मीद है। इस परियोजना से 12,000 नौकरियां सृजित होंगी।
आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘मंत्रिमंडल ने आईटी परिसर स्थापित करने को लेकर विशाखापत्तनम आईटी हिल नंबर तीन में टीसीएस को 21.16 एकड़ जमीन आवंटित करने को मंजूरी दी है। इससे 12,000 लोगों को नौकरियां मिलने की उम्मीद है।’’
इसके अतिरिक्त, मंत्रिमंडल ने अन्य मामलों के अलावा विजयनगरम में एक एकीकृत इस्पात कारखाने का विस्तार करने के लिए महामाया इंडस्ट्रीज लि. के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।
भाषा रमण अजय
अजय