नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने मंगलवार को कहा कि विभिन्न सरकारी नीतिगत हस्तक्षेपों और नए मॉडल की पेशकश के कारण देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का पंजीकरण पिछले वित्त वर्ष में 17 प्रतिशत बढ़कर 19.7 लाख इकाई हो गया।
देश में कुल इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पंजीकरण 2024-25 में 19.7 लाख इकाई तक पहुंच गया, जबकि 2023-24 में यह 16.8 लाख इकाई था। यानी ईवी के पंजीकरण में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों का पंजीकरण एक लाख इकाई को पार कर गया, जो इससे पिछले वर्ष की तुलना में 18 प्रतिशत की वृद्धि है।
इसमें कहा गया है कि पिछले वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक-दोपहिया वाहनों का पंजीकरण 21 प्रतिशत बढ़कर 11.5 लाख इकाई हो गया। इसके अलावा 2024-25 में सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक तिपहिया का पंजीकरण 10.5 प्रतिशत बढ़कर लगभग सात लाख इकाई हो गया।
सियाम ने कहा कि एक अप्रैल, 2024 से 30 सितंबर, 2024 तक इलेक्ट्रिक परिवहन संवर्द्धन योजना(ईएमपीएस) सहित सरकार के हालिया नीतिगत हस्तक्षेप और इसके बाद पीएम ई-ड्राइव और पीएम-ईबस सेवा जैसी योजनाओं की वजह से कई विनिर्माताओं द्वारा ईवी की पेशकश के साथ देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता बढ़ाने में मदद मिली है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय