पटना: MLA Shambhu Nath Yadav Viral Video: बिहार के ब्रह्मपुर से राजद विधायक शंभूनाथ यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में विधायक शंभूनाथ यादव एक कायर्कम में महिलाओं को साड़ी का वितरण कर रहे हैं, लेकिन भीड़ ज्यादा होने से कार्यक्रम में अव्यवस्था बढ़ गई। वायरल होने वाले वीडियो में विधायक शंभूनाथ यादव को साड़ी बांटते समय महिलाओं से बदसलूकी करते हुए नजर आए। इस दौरान वह बेहद गुस्से में दिखे और महिलाओं के सिर पर साड़ी मारकर उन्हें आगे धकेलते नजर आए। इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और हर तरफ इसकी चर्चा भी हो रही है।
यह भी पढ़ें: RJ Mahvash reel: युजवेंद्र चहल से अफेयर की खबरों के बीच आरजे महवश ने शेयर की रील, बोली-माफ कर दो और आगे बढ़ जाओ
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विधायक का वीडियो
MLA Shambhu Nath Yadav Viral Video: मिली जानकारी के अनुसार, बक्सर के चक्की में तेजस्वी यादव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान ब्रह्मपुर सीट से राजद विधायक शंभूनाथ यादव का महिलाओं को साड़ी बांटने का भी कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में साड़ियां लेने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची थी। महिलाओं की बढ़ती भीड़ को देख कर शंभू नाथ यादव का गुस्सा बढ़ गया और वे महिलाओं के सिर पर ही साड़ियां मारने लगे। इसके साथ ही साड़ी बांटने के दौरान हंगामा खड़ा हो गया और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। महिलाएं एक दूसरे पर गिर पड़ीं। हालांकि गनीमत रही कि, इस दौरान कोई हताहत नहीं हुई।
▶️ब्रम्हपुर के आरजेडी विधायक शंभू नाथ यादव के द्वारा साड़ी वितरण कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस दौरान महिलाओं की भीड़ पहुंची हुई थी.
▶️शंभू नाथ यादव साड़ी बांटने के दौरान महिलाओं से अभद्रता करते दिखे और महिलाओं के सर पर साड़ियां मारने लगे जिसका वीडियो वायरल… pic.twitter.com/7d669Oalbh
— IBC24 News (@IBC24News) April 15, 2025