श्रीनगर: 2 Terrorists Arrested In Poonch: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ के बीच जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जवानों ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं जवानों ने आतंकियों के पास से गोला-बारूद और ग्रैनेड भी बरामद किया है। मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि सोमवार रात सुरनकोट के लसाना गांव में गोलीबारी हुई थी। सुरक्षा बलों की टीम ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।
यह भी पढ़ें: Puri Jagannath Temple Flag: जगन्नाथ मंदिर से ध्वज उड़ाकर ले गया चील, अनहोनी की आशंका या चमत्कारी घटना? जानें क्या है ध्वज का रहस्य
जवान चला रहे सर्च ऑपरेशन
2 Terrorists Arrested In Poonch: इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘सोमवार रात सुरनकोट के लसाना में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आंतकियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस संयुक्त कार्रवाई में अतिरिक्त जवानों को भी शामिल किया गया। इलाके से आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया।’