नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को डीएमडीके के संस्थापक ‘कैप्टन’ विजयकांत की सराहना की और कहा कि विभिन्न पीढ़ियों के लोग उन्हें समाज के लिए किए गए उनके अच्छे कार्यों के लिए याद करते हैं।
इससे पहले देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) की महासचिव प्रेमलता विजयकांत ने कहा था कि प्रधानमंत्री उनके बड़े भाई की तरह हैं और उन्होंने हमेशा उनके पति और पार्टी संस्थापक ‘कैप्टन’ विजयकांत को एक राजनीतिक सहयोगी से अधिक माना है।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मेरे प्रिय मित्र कैप्टन विजयकांत शानदार शख्सियत थे! उन्होंने और मैंने साथ मिलकर काम भी किया…।’
मोदी ने प्रेमलता की पोस्ट को टैग करते हुए कहा, ‘विभिन्न पीढ़ियों के लोग उन्हें समाज के लिए किए गए उनके अच्छे कार्यों के लिए याद करते हैं।’
प्रेमलता ने कहा कि विजयकांत न केवल तमिल सिनेमा और राजनीति में एक प्रमुख व्यक्ति थे, बल्कि वह एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने प्रधानमंत्री सहित कई लोगों का प्यार और सम्मान अर्जित किया।
उन्होंने कहा, “नरेन्द्र मोदी जी ने उन्हें हमेशा एक राजनीतिक सहयोगी से कहीं अधिक माना। वह उन्हें प्यार से ‘तमिलनाडु का शेर’ कहते थे और उनके बीमार रहने के दौरान बड़े भाई की तरह उनका हालचाल पूछते थे। उनका रिश्ता सच्चे स्नेह और आपसी सम्मान पर आधारित था – यह एक ऐसी दोस्ती थी जो राजनीति से परे थी।’
प्रेमलता ने ‘एक्स’ पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि मोदी और उनके पति दोनों बहुत अच्छे दोस्त रहे। वह विजयकांत को उनके जन्मदिन पर बधाई देते थे या जब भी डीएमडीके संस्थापक बीमार होते तो उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछते थे।
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने मुझसे बात की और किसी भी जरूरत पड़ने पर मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, ‘’यदि आपको मदद की जरूरत हो तो आप मुझसे कह सकती हैं। मैं आपके बड़े भाई जैसा हूं। और मैं अपने जीवन में उन शब्दों को नहीं भूल सकती।’
विजयकांत का 71 वर्ष की आयु में 28 दिसंबर 2023 को आयु संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया।
प्रेमलता ने प्रधानमंत्री द्वारा विजयकांत को लिखे गए पत्र को भी याद किया जिसमें उन्होंने अपने संबंधों के बारे में बताया था तथा उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित करने की बात कही थी।
प्रेमलता ने कहा, ‘हम मोदी जी की कई चीजों के लिए प्रशंसा करते हैं… वह हमेशा सरल, मानवीय और महान नेता रहे। वह एक छोटे परिवार से थे, फिर भी उन्होंने सर्वोच्च उपलब्धि हासिल की। यही बात मोदी जी को लोगों के दिलों तक ले जाती है।’
डीएमडीके ने भाजपा से नाता तोड़कर 2024 के लोकसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन किया था। हालांकि, अन्नाद्रमक की एक अन्य सहयोगी पीएमके ने भाजपा से हाथ मिला लिया था।
सत्तारूढ़ द्रमुक गठबंधन ने तमिलनाडु में सभी 39 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की।
भाषा नोमान अविनाश
अविनाश