नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार छात्रों के लिए “बाबासाहेब आंबेडकर शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम” शुरू करेगी, ताकि उन्हें उनके योगदान और मूल्यों के बारे में गहरी समझ हो सके।
आंबेडकर की जयंती पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा कि इस दौरे में छात्रों को अलीपुर रोड स्थित महापरिनिर्वाण स्थल से संसद भवन के पास बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र तक ले जाया जाएगा।
महापरिनिर्वाण स्थल आंबेडकर को समर्पित एक राष्ट्रीय स्मारक है। नवंबर 1951 में कानून मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद 6 दिसंबर 1956 को अपनी मृत्यु तक वे इसी स्थान पर एक बंगले में रहे।
गुप्ता ने कहा कि आंबेडकर एक राष्ट्रीय नायक थे, जो किसी एक राजनीतिक दल या समुदाय तक सीमित नहीं थे।
उन्होंने कहा, “शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत छात्रों को बाबासाहेब के जीवन और कार्य से जुड़े प्रमुख स्थलों पर ले जाया जाएगा। इसका उद्देश्य छात्रों को उनके मूल्यों और योगदानों के बारे में गहरी समझ हासिल करने में मदद करना है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार अगले 15 दिनों के दौरान स्कूलों में विशेष सभाएं और शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित करेगी, ताकि छात्रों को आंबेडकर के आदर्शों, संघर्षों और योगदान से परिचित कराया जा सके।
भाषा प्रशांत दिलीप
दिलीप