रांची, 14 अप्रैल (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कहा कि ‘सामंती ताकतों’ को राज्य का शोषण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सोरेन ने पार्टी के 13वें केंद्रीय सम्मेलन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के लिए एक मजबूत सामाजिक न्याय एजेंडा पेश किया, ताकि उनकी पार्टी राज्य से परे अपने प्रभाव का विस्तार कर सके।
सोरेन ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए संकेत दिया कि पार्टी 2024 के विधानसभा चुनावों में अपने दमदार प्रदर्शन से उत्साहित होकर राष्ट्रीय भूमिका को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है।
सम्मेलन की अध्यक्षता झामुमो सुप्रीमो और राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन ने की।
हेमंत सोरेन ने कहा, “आदिवासियों, दलितों और हाशिए पर खड़े अन्य समुदायों की सामूहिक इच्छाशक्ति से ‘अबुआ सरकार’ (झामुमो सरकार) बनी है। जनता ने 2019 के विधानसभा चुनावों में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार को खारिज कर दिया था।”
उन्होंने कहा, “यह सरकार जनता की है। सामंती ताकतों (भाजपा) को यहां के लोगों के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा और अब एक शक्तिशाली ताकत के रूप में उभरी झामुमो उन्हें झारखंड को और लूटने नहीं देगी।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “आदिवासी, गरीब, दलित, उत्पीड़ित व शोषित एक साथ आए और एक ऐसी सरकार को हटा दिया, जिसने उनके अधिकारों की उपेक्षा की। यह उनकी सरकार है।
सोरेन पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप