रोम, 14 अप्रैल (एपी) तेहरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम पर ईरान और अमेरिका के बीच वार्ता पश्चिम एशिया के बाहर होगी। एक इतालवी सूत्र ने यह जानकारी ।
सूत्र ने बताया कि अगले दौर की बातचीत रोम में होगी।
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र के परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख राफेल मारियानो ग्रॉसी ने अलग से पुष्टि की कि वह इस सप्ताह के अंत में ईरान की यात्रा पर जाएंगे और इस दौरान वह तेहरान के कार्यक्रम तक अपने निरीक्षकों की पहुंच में सुधार के तरीकों पर चर्चा कर सकते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार धमकी दी है कि अगर समझौता नहीं हुआ तो वह ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाकर हवाई हमले करेंगे।
ईरानी अधिकारी लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि वे अपने यूरेनियम भंडार को हथियार स्तर तक समृद्ध करके परमाणु हथियार बनाने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।
इतालवी सरकार के एक सूत्र ने पुष्टि की है कि अगले दौर की बातचीत शनिवार को रोम में होगी।
इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी ने जापान के ओसाका में पत्रकारों को बताया कि इटली सरकार ने वार्ता की मेजबानी के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।
तजानी ने कहा, ‘हमें इच्छुक पक्षों, मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे ओमान से अनुरोध प्राप्त हुआ और हमने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।’
ईरानी और अमेरिकी अधिकारियों ने दूसरे दौर की वार्ता के स्थान के बारे में तुरंत जानकारी नहीं दी। हालांकि, यह संभावना है कि ओमान दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता करना जारी रखेगा। उसने ने शनिवार को मस्कत में वार्ता के पहले दौर की मेजबानी की थी।
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बागई ने सोमवार को तेहरान में पत्रकारों से कहा, ‘अगले दौर की वार्ता संभवतः ओमान के अलावा कहीं और होगी। यह कोई महत्वपूर्ण मामला नहीं है।’
एपी नोमान रंजन
रंजन