Kareena Kapoor New Movie: एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी करीना कपूर, पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ इस फिल्म में आएगी नजर

Ankit
3 Min Read


नई दिल्ली: Kareena Kapoor New Movie: ‘तलवार’ और ‘राज़ी’ जैसी चर्चित फिल्मों का निर्देशन कर चुकीं मेघना गुलजार अपनी अगली फिल्म ‘दायरा’ में अभिनेत्री करीना कपूर खान और अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन को निर्देशित करेंगी। फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स के बैनर तले किया जा रहा है। ‘दायरा’ एक क्राइम-ड्रामा थ्रिलर फिल्म है। यह मेघना गुलजार और जंगली पिक्चर्स के बीच ‘तलवार’ और ‘राज़ी’ के बाद तीसरी साझेदारी है। फिल्म के सह-लेखक यश केसवानी और सीमा अग्रवाल हैं।


यह भी पढ़ें: Pig Kidney Implanted In Women: महिला को डॉक्टर्स ने लगाई सुअर की किडनी, 4 महीने बाद हुआ कुछ ऐसा कि उड़े सबके होश 

पृथ्वीराज के साथ काम करना मेरे लिए ख़ास: करीना कपूर

Kareena Kapoor New Movie: करीना कपूर ने एक बयान में कहा, ‘‘हिंदी सिनेमा में 25 शानदार वर्षों का जश्न मनाते हुए मैं अपनी अगली फिल्म ‘दायरा’ की घोषणा करते हुए उत्साहित हूं। निर्देशक के रूप में मेघना गुलजार के साथ काम करना एक सपना सच होने जैसा है। मैं लंबे समय से उनके कार्यों की प्रशंसक रही हूं। पृथ्वीराज जैसे प्रतिभाशाली अभिनेता के साथ सहयोग करना भी मेरे लिए खास है। फिल्म की विचारोत्तेजक और साहसी कहानी मुझे बेहद पसंद आई।’ वहीं फिल्म को लेकर पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा, ‘‘जब मुझे यह पटकथा सुनाई गई, तभी मुझे लगा कि यह फिल्म मुझे जरूर करनी चाहिए।’’

यह भी पढ़ें: Sex Racket Busted: किराये के कमरे में चलता था ‘जिस्म का धंधा’.. ग्राहकों के आते ही शुरू होता था असली खेल, पढ़ें रैकेट की पूरी कहानी

मेघना गुलजार ने साझा किया अनुभव

Kareena Kapoor New Movie: मेघना गुलजार ने कहा, ‘सह-लेखक सीमा और यश के साथ, ब्लैक एंड व्हाइट के भीतर के ग्रे को उजागर करना चुनौतीपूर्ण और रोमांचक दोनों था। जंगली पिक्चर्स के साथ सहयोग करना हमेशा रचनात्मक रूप से संतुष्टिदायक होता है।’ जंगली पिक्चर्स की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमृता पांडे ने मेघना की संवेदनशीलता, कलात्मकता और मनोरंजन व विषयवस्तु के संतुलन की प्रशंसा करते हुए कहा कि फिल्म की पटकथा वर्तमान समय की जटिलताओं को गहराई से उकेरती है।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *