मार्च तिमाही में खाली घरों की संख्या चार प्रतिशत घटकर 5.6 लाख इकाई पर : एनारॉक |

Ankit
3 Min Read


नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) देश के सात प्रमुख शहरों में मजबूत बिक्री के दम पर जनवरी- मार्च तिमाही के अंत में खाली पड़े घरों की संख्या सालाना आधार पर चार प्रतिशत की गिरावट के साथ करीब 5.6 लाख इकाई रह गई।


रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक के आंकड़ों के अनुसार, मार्च, 2025 के अंत तक सात प्रमुख शहरों में बिना बिके मकानों की संख्या घटकर 5,59,808 इकाई रह गई। यह आंकड़ा मार्च, 2024 के अंत तक 5,80,895 इकाई था।

ये सात शहर दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे हैं।

आंकड़ों के अनुसार, 40 लाख रुपये से कम कीमत वाले खाली घरों की संख्या मार्च के अंत तक 19 प्रतिशत घटकर 1,12,744 इकाई रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,39,905 इकाई थी। वहीं 40-80 लाख रुपये की कीमत वाले बिना बिके मकान 1,57,741 इकाई रहे, जो मार्च, 2024 में 1,74,572 इकाई थे। 80 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये की श्रेणी के मकान की संख्या 1,75,293 इकाइयों से मामूली रूप से बढ़कर 1,76,130 इकाई हो गई।

वहीं 1.5 करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले खाली घरों की संख्या 91,125 इकाई से 24 प्रतिशत बढ़कर 1,13,193 इकाई हो गई।

एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, ‘‘ लक्जरी आवास पिछले दो से तीन वर्ष में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला खंड रहा है…इसकी प्रमुख वजह पिछले एक से दो वर्ष में महत्वपूर्ण आपूर्ति मानी जाती है।’’

उन्होंने कहा कि किफायती आवास को वैश्विक महामारी के कारण सबसे अधिक नुकसान का सामना करना पड़ा है, क्योंकि शीर्ष सात शहरों में इस खंड में बिक्री व नई पेशकश में कमी आई है।

पुरी ने कहा कि पिछले पांच साल में कुल बिक्री के साथ-साथ कुल पेशकश में किफायती या सस्ते मकानों की हिस्सेदारी घट रही है।

शीर्ष सात शहरों में घरों की बिक्री जनवरी-मार्च, 2025 में 28 प्रतिशत घटकर 93,280 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 1.30 लाख इकाई से अधिक था।

वहीं जनवरी-मार्च, 2025 में शीर्ष सात शहरों में 1,00,020 इकाइयों की पेशकश की गई, जो एक साल पहले की समान अवधि के 1,10,865 इकाई से 10 प्रतिशत कम है।

एनारॉक देश की अग्रणी रियल एस्टेट सलाहकार कंपनियों में से एक है।

भाषा निहारिका अजय

अजय



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *