YRKKH Written Update 14 April 2025: Star Plus का पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रोहित और शिवानी की मौत ने शो की पूरी कहानी बदलकर रख दी है। पोद्दार हाउस में इस दिनों मातम छाया हुआ है। लोग रोहित और शिवानी को भुलाकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। इधर, अभिरा और अरमान अपने होने वाले बच्चे और रूही की अच्छे सेहत के लिए बेबीमून पर आ गई है। आज के एपिसोड की शुरुआत स्वर्णा द्वारा अभिरा को कॉल करने से होगी। जो अभिरा से कहेगी की दक्ष खाना नहीं खा रहा था, इसलिए उसने उसे कॉल किया।
Read More: Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड के भाईजान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, मैसेज में लिखा- ‘घर में घुसकर मारेंगे…’
अभिरा स्वर्णा को दिखाएगी की रूही और अरमान योग कर रहे हैं। स्वर्णा अभिरा से कहेगी की दक्ष अरमान को रोहित समझ रहा है। हांलाकि अभिरा इसे हल्के में लेती है। इधर, योगा सेशन में ट्रेनर कपल्स को खड़े होने के लिए कहेगा तो रूही अरमान से अपने हाथ देने के लिए कहेगी और भावुक होकर वहां से चली जाएगी। तभी अभिरा रूही को सांत्वना देने की कोशिश करेगी। इधर, अरमान और रूही रोहित की प्यारी यादें शेयर करते हैं और एक-दूसरे के करीब आते दिखेंगे।
Read More: Bank Janardhan Passes Away: अपनी एक्टिंग से दुनिया को हंसाने वाले दिग्गज अभिनेता का निधन, सिनेमा जगत में छाई शोक की लहर
एपिसोड में आप आगे देखेंगे कि कियारा अपने दोस्त सम्राट से मिलेगी, ये सोचकर की अभिर को जलन होगी। हालांकि, जब वह अभिर को उसे अनदेखा करते हुए देखेगी तो उसे दुख होगा। अभिर यह पता लगाने की कोशिश करेगा कि कहीं कियारा को चारु और उसके रिश्ते के बारे में पता तो नहीं चल गया है। अभिर कियारा के साथ लापरवाही से पेश आएगा, जिससे कियारा उलझन में पड़ जाएगी। इधर कियारा को उसके दोस्त के साथ देख अभिर को लगेगा कि वो अपनी लाइफ में बीजी है और उसे चारू और उसके रिश्ते के बारे में पता नहीं है।
Read More: Jallianwala Bagh Martyrs List: ओवैसी ने शेयर की जलियावाला बाग़ हत्याकांड के शहीदों की लिस्ट.. लिखा, ‘सबका खून शामिल है इस मिट्टी में..’
इधर, अरमान और रूही अबिरा को खोजते दिखेंगे, जब वो एक रेस्टोरेंट में खाने जाएंगे। होटल के स्टॉफ से दोनों टेबल के बारे में पूछेंगे तो उन्हें पता लगेगा कि अभिरा ने केवल दो सीटें बुक की थीं। अभिरा को लगता है कि रूही अपने कमरे में खाना खाएगी। तभी रूही वापस जाने की सोचेगी, लेकिन अरमान-अभिरा उसे रोक लेंगे। बाद में, रूही रोहित की याद आने के कारण अरमान और अभिरा के कमरे में सो जाएगी।
Read More: Sex Racket Busted in Harda: किराए के मकान में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो पुलिसकर्मी समेत 6 लोग आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार, एसपी ने दोनों को किया सस्पेंड
आज के एपिसोड में एक और नया मामला सामने आएगा, जिसमें ड्रग मामले में झूठे गिरफ्तार होने के बाद कृष संजय से उसे बचाने की विनती करेगा। हालांकि, संजय भी कृष की मदद करने के लिए राजी हो जाएगा। अगली सुबह, अभिरा रूही से हेल्दी पानी पीने के लिए कहेगी तभी रूही उसे डस्टबीन में डाल देगी। इसी बीत को लेकर दोनों के बीच बहस होगी। रूही अभिरा पर भड़क जाएगी और उससे कहेगी की वह उसे ज्ञान देना बंद करे, यह कहते हुए कि यह उसकी पहली प्रेग्नेंसी नहीं है। हालांकि, अभिरा उसकी बातों को दिल पर नहीं लेती ये सोचते हुए की रूही अभी टेंशन में है।
Read More: Bapi Halder on Waqf Bill: ‘किसी के बाप की नहीं है वक्फ की संपत्ति, नजर उठाकर देखा भी तो आंख निकाल लेंगे, पसलियां तोड़ देंगे’ हिंसा के बीच TMC सांसद का विवादित बयान
इधर, अचानक रूही को उल्टी होने लगेगा तभी अरमान उसका ध्यान रखने आएगा। इसी बीच अभिरा उन्हे साथ में देख लेती है। अभिरा रूही को फिर से शांत करने की कोशिश करेगी जिससे भड़क रूही उस पर फिर चिल्ला देगी। अरमान अभिरा से रूही को थोड़ा स्पेस देने के लिए कहता है क्योंकि वह बहुत तनाव में है। फिर रूही कॉफी पीने के बाद बेहोश हो जाती है और अरमान को चौंका देती है।
Read More: Kasganj Gang Rape BJP Leader: भाजपा का ये नेता निकला गैंगरेप का आरोपी.. कासगंज में नहर किनारे घूमती लड़कियों को बनाते थे निशाना, 8 गिरफ्तार
प्रीकैप में, आप देखेंगे कि, अभिरा रूही के लिए त्याग करेगी। वह हील्स पहनना छोड़ देती है क्योंकि रूही भी उन्हें नहीं पहन सकती। इस बीच, नींद में, रूही अभिरा के पास सब कुछ होने की बात कर रही है जबकि वह बहुत अकेली है। वह इमोशनल होकर अरमान को पुकारेगी है। क्या उसकी जेलेसी और इनसिक्योरिटी उसे अरमान और अभिरा के बीच दरार पैदा करने के लिए मजबूर करेगी? ये आने वाले एपिसोड में देखना होगा।