भवानीपटना (ओडिशा), 13 अप्रैल (भाषा) ओडिशा के कालाहांडी जिले में रविवार से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव शुरू हो गया है। आयोजकों ने यह जानकारी दी।
इस महोत्सव में 15 देशों के बच्चों द्वारा बनाई गई 30 से अधिक फीचर फिल्में, लघु फिल्में, वृत्तचित्र और फिल्में दिखाई जाएंगी।
इस महोत्सव में युवाओं के लिए कई दक्षता विकास कार्यशालाएं, मास्टर कक्षाएं और पैनल चर्चाओं का भी आयोजन किया जाएगा।
स्माइल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल फॉर चिल्ड्रन एंड यूथ (सिफ्सी) द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम पहली बार कालाहांडी में आयोजित किया जा रहा है। 15 अप्रैल को इस महोत्सव का समापन होगा।
महोत्सव के उद्घाटन दिवस पर अनुज त्यागी द्वारा निर्देशित ‘बिस्वा’ (हिंदी), ‘ट्रिपल ट्रबल’ (पोलिश), लिथुआनिया की ‘ए बटरफ्लाई हार्ट’, यूक्रेन की ‘द ड्रैगन्स स्पेल’, जॉर्जिया और भारत की लघु फिल्में प्रदर्शित की गईं।
भाषा प्रीति नरेश
नरेश