स्टॉकहोम, 13 अप्रैल (एपी) ओलंपिक चैंपियन जर्मनी के लुकास मार्टेंस ने ‘स्विम ओपन स्टॉकहोम’ में पुरुषों की 400 मीटर फ्रीस्टाइल में रिकॉर्ड बनाया।
मार्टेंस ने शनिवार को पुरुषों की 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा तीन मिनट 39.96 सेकेंड में पूरी की जिससे वह तीन मिनट 40 सेकेंड के बैरियर को तोड़ने वाले पहले तैराक बन गए।
तेईस वर्षीय मार्टेंस ने 2024 पेरिस ओलंपिक में 3:41.78 के समय के साथ 400 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक जीता था।
ओलंपिक डॉट कॉम के अनुसार उन्होंने इस तरह 2009 में जर्मनी के साथी पॉल बिडरमैन द्वारा बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को 0.11 सेकेंड तोड़ दिया।
एपी नमिता सुधीर
सुधीर