(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, छह अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार ने एक अप्रैल से अब तक 11,000 से अधिक अफगान नागरिकों को निर्वासित किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने निर्धारित समय सीमा के पिछले सप्ताह ही समाप्त हो जाने के बाद यह कदम उठाया।
पाकिस्तान ने जनवरी में घोषणा की थी कि सभी अफगान नागरिक कार्ड (एसीसी) धारकों को 31 मार्च तक देश छोड़ देना चाहिए या फिर निर्वासन का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
अधिकारियों ने इस श्रेणी में आने वाले लोगों को निष्कासित करने के लिए एक अप्रैल से अभियान शुरू किया। चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अब तक 11,230 अफगानों को उनके देश वापस भेजा जा चुका है।’’
मंत्री ने स्पष्ट किया कि किसी भी अफगान नागरिक को वैध दस्तावेजों के बिना पाकिस्तान आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’’
यह अफगान शरणार्थियों को बाहर निकालने के अभियान का दूसरा चरण था, इससे पहले 2023 में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था।
मंत्री ने कहा कि 30 अक्टूबर, 2023 से अब तक कम से कम 8,57,157 अफगानों को वापस भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले चरण में केवल उन अफगानों को वापस भेजा जो वैध दस्तावेजों के बिना और अवैध रूप से पाकिस्तान में रह रहे थे।’’
भाषा संतोष सुरेश
सुरेश