नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आर के पुरम इलाके में एक मंदिर से महंगा ‘साउंट सिस्टम’ चुराने के आरोप में एक नाबालिग को पकड़ा गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी आर के पुरम के आंबेडकर बस्ती में रहता है तथा जब वह सातवीं कक्षा में था तब उसने पढ़ाई छोड़ दी थी और बुरी संगति में फंस गया था।
अधिकारी ने बताया कि इसी इलाके में यह नाबालिग चोरी के अन्य दो मामलों में भी लिप्त पाया गया है।
मोहम्मदपुर गांव के एक मंदिर के पुजारी अंकित झा ने दो अप्रैल को मंदिर के ‘साउंड सिस्टम’ के चोरी होने की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी।
अधिकारी ने बताया कि आर के पुरम थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर अधिकारियों को एक व्यक्ति चुराया गया ‘साउंड सिस्टम ’ ले जाता हुआ नजर आया।
अधिकारी ने बताया कि स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और बाद में उसे आर के पुरम के विवेकानंद मार्ग से हिरासत में ले लिया गया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान नाबालिग ने चोरी की बात स्वीकार की। तब उसके घर पर छापेमारी की गई, जहां से चुराया गया साउंड सिस्टम, उसके सामान, घर में सेंध लगाने के उपकरण और चोरी की गई अन्य वस्तुएं बरामद हुईं।’’
भाषा राजकुमार नोमान
नोमान