Week 13 TRP Rating List 2025: बार्क इंडिया ने साल 2025 के 13 वें सप्ताह की TRP लिस्ट जारी कर दी गई है। IPL 2025 के चलते इस बार सीरियल की टीआरपी ने काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। वहीं, लंबे समय से चार्ट में नबंर 1 पर चल रही ‘अनुपमा’ को ‘उड़ने की आशा’ ने एक बाऱ फिर मात दे दी है। बता दें कि, बार्क इंडिया हर सप्ताह टीआरपी लिस्ट जारी करता है, जिससे पता चलता है कि टीवी का कौन सा शो कितना रैंक कर रहा है। ऐसे मेंआइए जानते है कि, इस हफ्ते कौनसा शो कितने पानी में रहा..
Read More: Udne Ki Aasha Written Update 10 April 2025: पहली वेडिंग एनिवर्सरी के दिन भी लड़ पड़े सचिन और सायली, बीच बाजार में बनेगा मजाक
Week 13 TRP Rating List 2025
- स्टार प्लस के शो ‘उड़ने की आशा’ ने लंबे समय से चार्ट में शीर्ष पर चल रहे शो ‘अनुपमा’ को पछाड़कर अपना शीर्ष स्थान फिर से हासिल कर लिया है, जो अब दूसरे स्थान पर है।
- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ तीसरे स्थान पर मजबूती से बना हुआ है।
- ‘लक्ष्मी का सफर’ चौथे स्थान पर है।
- ‘जादू तेरी नज़र’ टॉप 5 में शामिल हो गया है।
- एडवोकेट अंजलि अवस्थी छठे स्थान पर हैं।
- सातवें नंबर झनक आ गई है।
- आठवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी ने जगह बनाई है।
- हैरानी की बात ये है कि, कॉमेडी पसंदीदा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ नौवें स्थान पर है।
- कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ़्स’ टॉप 10 में शामिल है।
Read More: Anupama Written Update 10 April 2025: कोठारियों के सामने आया मोहिता का असली सच, ख्याति को घर से बाहर निकालेगा पराग, प्रेम का फूटेगा गुस्सा
‘गुम है किसी के प्यार में’ का बेहद बुरा हाल!
‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल में लीप के बाद से टीआरपी गिरने लगा था। शो काफी समय से टॉप 10 की लिस्ट से बाहर चल रही है। इस बार शो ग्यारहवें स्थान पर है, उसके बाद शिव शक्ति, परिणीति और राम भवन बारहवें से चौदहवें स्थान पर हैं। वसुधा ने आश्चर्यजनक छलांग लगाई और पंद्रहवें स्थान पर पहुंच गई। इसके बाद मन्नत (16वें), जाने अनजाने हम मिले (17वें), मेघा बरसेंगे (18वें), जागृति (19वें) और इस इश्क का रब रखा (20वें) शामिल हैं।