सहारनपुर (उप्र), 10 अप्रैल (भाषा) घर से लापता होने के एक दिन बाद एक युवती का शव आम के बाग में एक पेड़ से लटका हुआ मिला है। पुलिस ने बताया कि युवती मंगलवार को अपने घर से लापता हुई थी।
पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने बताया कि थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के सुरेश की 19 वर्षीय बेटी प्रीति मंगलवार को अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों ने काफी तलाश के बाद उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम प्रीति का शव थाना बेहट के ग्राम जैतपुर कला में एक बाग में लटका हुआ मिला। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग था और वह उससे शादी करना चाहती थी।
उन्होंने बताया कि ऐसे संकेत मिले हैं कि युवक द्वारा शादी से इनकार किए जाने से युवती परेशान थी जिसके बाद उसने यह कड़ा कदम उठाया।
जिस बाग में शव मिला है, उसे दो व्यक्तियों ने पट्टे पर ले रखा है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं राजेंद्र नरेश
नरेश