Salim Akhtar Passes Away: सिनेमा जगत को बड़ा झटका.. रानी मुखर्जी और तमन्ना भाटिया को ब्रेक देने वाले दिग्गज फिल्म मेकर का निधन

Ankit
2 Min Read


Salim Akhtar Passes Away: मनोरंजन जगत के जाने माने दिग्गज फिल्म मेकर (Producer) सलीम अख्तर का निधन हो गया है। 8 अप्रैल 2025 की शाम उन्होंने आखिरी सांस ली। इस खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई हुई है। बताया जा रहा है कि, सलीम अख्तर पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे, मंगलवार को उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दम तोड़ दिया।


Read More: Raid 2 Trailer: 75वीं ‘रेड’ मारने को तैयार अजय देवगन.. दादाभाई का कैसे होगा पर्दाफाश? देखें ‘रेड 2’ का धांसू ट्रेलर  

सलीम अख्तर ने बनाई कई बड़ी फिल्में

सलीम अख्तर अपने सीधे-सादे और सरल व्यवहार के लिए जाने जाते थे।  साल 1980 और 1990 के दशक में वो काफी एक्टिव रहे। बता दें कि, सलीम अख्तर ने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन एक्ट्रेसेज दिए हैं, जिनमें रानी मुखर्जी और तमन्ना भाटिया का नाम शामिल है। सलीम ने ‘चोरों की बरात’, ‘कयामत’, ‘लोहा’, ‘बंटवारा’, ‘फूल और अंगारे’, ‘बाजी’, ‘इज्जत’ और ‘बादल’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया है।  रानी मुखर्जी ने प्रोड्यूसर सलीम की ‘राजा की आएगी बारात’ फिल्म से 1997 में डेब्यू किया था तो वहीं तमन्ना भाटिया ने 2005 में ‘चांद सा रोशन चेहरा’ फिल्म से सिनेमा जगत में कदम रखा था।

Read More: Vishal Dadlani Quits Indian Idol: विशाल ददलानी ने किया इंडियन आइडल छोड़ने का ऐलान, वीडियो शेयर कर बताई चौकाने वाली वजह 

कब होगा अंतिम संस्कार

Salim Akhtar Passes Away: बता दें कि, कल यानि 10 अप्रैल को सलीम को अंतिम विदाई दी जाएगी। दोपहर 1.30 बजे, जोहर की नमाज के बाद, इरला मस्जिद के पास स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

 

 

 





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *