कोलंबो, नौ अप्रैल (भाषा) श्रीलंका में एक पूर्व राज्य मंत्री को अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया गया है और सरकार द्वारा रुके हुए मामलों को फिर से खोलने के बाद किसी पूर्व सांसद को हिरासत में लेने का यह सबसे ताजा मामला है।
पूर्वी प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री और बाद में केंद्र सरकार में राज्य मंत्री रहे शिवनेसाथुरई चंद्रकांतन को कल रात पूर्वी जिले बट्टिकलोवा में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी अतीत में एक व्यक्ति के अपहरण की जांच से जुड़ी थी।
लिट्टे के चरमपंथी रहे और बाद में राजनीति में आए चंद्रकांतन पर पहले एक अर्धसैनिक संगठन के संचालन का आरोप था।
सार्वजनिक संपत्ति के कथित दुरुपयोग के आरोप में कम से कम तीन पूर्व सांसद वर्तमान में हिरासत में हैं और इनमें चंद्रकांतन का मामला सबसे नया है।
राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के नेतृत्व वाली श्रीलंका सरकार ने कहा है कि वे पिछली सरकारों के सदस्यों के खिलाफ गलत कार्यों के आरोपों की जांच करेंगे।
भाषा वैभव मनीषा
मनीषा