मोनाको, नौ अप्रैल (एपी) दूसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव को मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस के दूसरे दौर में इटली के मातेओ बेरेतिनी ने 2 . 6, 6 . 3, 7 . 5 से हरा दिया ।
अब बेरेतिनी का सामना जिरि लेहेका या 13वीं वरीयता प्राप्त लोरेंजो मुसेत्ती से होगा ।
आखिरी बार इटली के नाम यह खिताब 2019 में फेबियो फोगनिनी ने किया था ।
अन्य मुकाबलों में तीन बार के चैम्पियन यूनान के स्टेफानोस सिटसिपास ने आस्ट्रेलिया के जोर्डन थॉम्पसन को 4 . 6, 6 . 4, 6 . 2 से मात दी । वहीं अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में पहुंचे जैक ड्रेपर ने मार्कोस जिरोन को 6 . 1, 6 . 1 से हराया ।
पहले दौर के मैच में डेनमार्क के होल्गर रूने 2 . 6, 0 . 3 से पिछड़ रहे थे जब नुनो बोर्गेस के खिलाफ उन्हें कोर्ट छोड़ना पड़ा ।
15वीं वरीयता प्राप्त बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने निकोलस जैरी को 6 . 3, 6 . 4 से हराया । अब उनका सामना मोनाको के वालेंटिन वाचेरोट से होगा ।
एपी मोना
मोना