नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ में, प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) माओवादी को हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति से संबंधित एक मामले में तीन और आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।
आतंकवाद-रोधी एजेंसी ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एनआईए की विशेष अदालत में दाखिल अपने पूरक आरोप पत्र में सुधीर त्रिपाठी और सूरज निषाद के साथ-साथ भाकपा (माओवादी) के एक कार्यकर्ता हुंगो मदकामी को भी नामजद किया है। इसके साथ ही मामले में कुल आरोपियों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।
एनआईए ने बताया कि मामले में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ तहसील से गिरफ्तार किए गए पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ पहले ही आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है और उनके खिलाफ मुकदमा जारी है।
एनआईए के मुताबिक, जांच में पता चला कि सुधीर और सूरज ने गिरफ्तार पांच आरोपियों को उत्तर प्रदेश से पिस्तौल और गोला-बारूद खरीदने में मदद की थी।
बयान के मुताबिक, हथियारों को भैरमगढ़ में भाकपा (माओवादी) के सदस्यों तक पहुंचाया जाना था।
बयान में बताया गया कि दोनों आरोपियों को पिछले वर्ष अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था।
भाषा जितेंद्र सुभाष
सुभाष