लखनऊ, आठ अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने स्थापना दिवस अभियान के तहत मंगलवार से उत्तर प्रदेश में विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्य अभिनंदन सम्मेलनों की शुरुआत की और 238 विधानसभा क्षेत्रों में अभिनंदन सम्मेलन आयोजित किए गए। एक बयान में यह जानकारी दी गयी।
उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा क्षेत्र हैं। बुधवार को शेष 165 विधानसभा क्षेत्रों में अभिनंदन सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे। भाजपा की स्थापना छह अप्रैल, 1980 को हुई थी।
भाजपा राज्य मुख्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि अभिनंदन सम्मेलनों में प्रदेश सरकार के मंत्री, पार्टी पदाधिकारी तथा भाजपा नेताओं ने वक्ता के रूप में पहुंचकर जनसंवाद किया। अभियान के अंतर्गत मंगलवार को राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह की उपस्थिति में डिजिटल माध्यम से प्रदेश एवं क्षेत्र की अभियान टीम के साथ संवाद भी किया।
बयान के अनुसार बीएल संतोष ने कहा कि अभियान के माध्यम से पार्टी की विचारधारा तथा भाजपा सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों व जनकल्याण की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करना है तथा विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ सभी को जोड़ने का काम करना है।
बयान में भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय के हवाले से बताया कि भाजपा स्थापना दिवस अभियान के अंतर्गत प्रदेश की 238 विधानसभाओं में मंगलवार को पार्टी के सक्रिय सदस्यों के अभिनंदन सम्मेलन संपन्न हुए। बुधवार को शेष विधानसभाओं में अभिनंदन सम्मेलन आयोजित किये जाएगें।
भाषा आनन्द सुरभि
सुरभि