पीलीभीत (उप्र), आठ अप्रैल (भाषा) पीलीभीत में मादा तेंदुए की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को एक समिति गठित कर जांच के आदेश दिए हैं।
वन एवं वन्यजीव प्रभाग, पीलीभीत के प्रभागीय निदेशक भरत कुमार ने एक बयान में कहा कि वीडियो फुटेज की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। समिति की अध्यक्षता पीलीभीत के उप प्रभागीय वनाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव करेंगे, जिसमें रेंज वनाधिकारी विनीत प्रकाश श्रीवास्तव और डिप्टी रेंज अधिकारी शेर सिंह सदस्य होंगे।
कुमार ने कहा, ‘‘जांच दल द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि लापरवाही पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
घटना शनिवार शाम को माधोटांडा-पीलीभीत मार्ग पर रिछोला चौकी के पास हुई, जहां दो वर्षीय मादा तेंदुए को एक पिकअप ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक मादा तेंदुए को करीब 200 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घायल मादा तेंदुआ सड़क किनारे झाड़ियों में जा छिपी। तेंदुए को बचाने के लिए जब वनकर्मी उसके पास पहुंचे, तो उसने एक वनकर्मी पर हमला कर दिया। बचाव में दूसरे वनकर्मी ने तेंदुए पर कुल्हाड़ी से कई वार किए।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ, जिसमें दिख रहा है कि वनकर्मियों के पास तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल नहीं था। मौके पर उपस्थित अधिकारी भी इस कार्रवाई को देखते रहे। कुछ देर बाद तेंदुए को पिंजरे में बंद किया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी।
इस घटना के बाद विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर उठे सवाल पर विभाग की ओर से सफाई में कहा गया कि वनकर्मी ने आत्मरक्षा में यह कदम उठाया। वन विभाग ने सार्वजनिक हुए वीडियो की जांच शुरू कर दी है। हादसे में शामिल पिकअप ट्रक के चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।
भाषा सं आनन्द सुरभि
सुरभि