नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान नौ अप्रैल को नेपाल में आयोजित होने वाली तीसरी बिम्सटेक कृषि मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेंगे।
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि अपनी यात्रा के दौरान चौहान, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और कृषि एवं पशुधन विकास मंत्री रामनाथ अधिकारी से मुलाकात करेंगे।
कृषि क्षेत्र में सहयोग पर भारत और नेपाल के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे।
चौहान भूटान के कृषि मंत्री उतेन फुंटशो के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। वह बिम्सटेक महासचिव इंद्रमणि पांडेय के साथ कृषि क्षेत्र में भारत और बिम्सटेक मंच के बीच सहयोग के संभावित क्षेत्रों पर चर्चा करेंगे।
बयान में कहा गया है कि बिम्सटेक (बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) मंत्रिस्तरीय बैठक बिम्सटेक देशों के बीच चल रहे कृषि सहयोग को और मजबूत करेगी।
इसमें कहा गया है कि विभिन्न सत्रों के दौरान भारत समेत सदस्य देशों के कृषि मंत्री कृषि क्षेत्र में चल रहे सहयोगात्मक कार्यों की समीक्षा करेंगे। बैठक में बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, म्यांमा, श्रीलंका और थाइलैंड के कृषि मंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय