वर्धा (महाराष्ट्र), आठ अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के वर्धा जिले में एक कार के टैंकर से टकरा जाने की घटना में एक पुलिसकर्मी, उनकी पत्नी और दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि जिले के मंडगांव-तरोदा गांव में सोमवार रात यह घटना हुई।
वर्धा पुलिस ने बताया कि परिवार मंडगांव में रामनवमी के ‘महाप्रसाद’ कार्यक्रम से लौट रहा था।
एक अधिकारी ने बताया कि वर्धा के वडनेर पुलिस थाने में तैनात प्रशांत वैद्य (45) ने गाड़ी के सामने आए जंगली सूअर को बचाने की कोशिश में गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद कार एक डीजल टैंकर से टकरा गई।
पुलिस ने बताया कि हादसे में वैद्य, उनकी पत्नी प्रियंका (37), बेटा श्रेयस (6) और बेटी माई (3) की मौत हो गई।
भाषा राखी शफीक
शफीक