ईडी ने करुवन्नूर बैंक धन शोधन मामले में माकपा सांसद राधाकृष्णन से पूछताछ की |

Ankit
2 Min Read


कोच्चि, आठ अप्रैल (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करुवन्नूर सेवा सहकारी बैंक में कथित अनियमितताओं की जांच के तहत मंगलवार को केरल के मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सांसद के. राधाकृष्णन से पूछताछ की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।


सूत्रों ने बताया कि धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज मामले में अपना बयान देने के लिए अलाथुर लोकसभा सीट से 60 वर्षीय सांसद यहां संघीय जांच एजेंसी के कार्यालय में पेश हुए।

सांसद को पिछले महीने तलब किया गया था, लेकिन दिल्ली में पिछले सप्ताह समाप्त हुए संसद सत्र के दौरान अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए उन्होंने बयान देने के लिए और समय मांगा था।

त्रिशूर में माकपा नियंत्रिक बैंक में 150 करोड़ रुपये की कथित अनियमितताओं के आरोप में जुलाई 2021 में केरल पुलिस की अपराध शाखा द्वारा दर्ज कम से कम 16 प्राथमिकियों से धन शोधन मामले की यह जांच संबद्ध है।

एजेंसी का दावा है कि उसने अपनी जांच में पाया कि सहकारी बैंक द्वारा सहकारी समिति के सदस्यों की जानकारी के बगैर ‘एक ही संपत्ति पर कई बार फर्जी ऋण स्वीकृत किए गए।’

एजेंसी ने इस मामले में अगस्त-सितंबर 2023 में छापेमारी की थी और 117 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने के अलावा चार लोगों को गिरफ्तार किया था।

जनवरी में जारी एक बयान में ईडी ने यह भी दावा किया था कि माकपा जिला समिति के सदस्यों के ‘निर्देशों’ पर बैंक द्वारा बेनामी ऋण वितरित किए गए थे और बदले में राजनीतिक दल को ऐसे लाभार्थियों से ‘दान’ प्राप्त हुआ था।

माकपा ने पहले ईडी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि वह अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों का कानूनी और राजनीतिक रूप से मुकाबला करेगी।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *