वाशिंगटन, आठ अप्रैल (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को वाशिंगटन में मुलाकात कर ईरान, शुल्क और गाजा में युद्ध विराम संबंधी वार्ता को लेकर बातचीत की।
नेतन्याहू ट्रंप द्वारा दुनिया भर के देशों पर शुल्क लगाए जाने के बाद उनसे मिलने जाने वाले पहले विदेशी नेता हैं।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नेतन्याहू की यात्रा इजराइल पर लगाए गए शुल्क को कम करने या समाप्त करने में सफल होगी या नहीं, लेकिन यह यात्रा किस प्रकार आगे बढ़ती है, उससे इस बात का आधार तैयार हो सकता है कि दुनिया के बाकी नेता शुल्क के मुद्दे से कैसे निपटेंगे।
एपी सिम्मी वैभव
वैभव