इंफाल, आठ अप्रैल (भाषा) मणिपुर के इंफाल पूर्व जिले में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को चुराचांदपुर, कांगपोकपी और इंफाल पूर्व में तलाशी अभियानों के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित ‘यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी ऑफ कांगलीपाक (यूपीपीके)’ के एक सक्रिय काडर को इंफाल पूर्व के पेबिया पनफी से सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि जिले के केराओ वांगखेम से ‘पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक’ (पीआरईपीएके) के एक अन्य उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने राइफल, हथगोले, पिस्तौल और मोर्टार बम बरामद किए।
इस संबंध में जांच जारी है।
भाषा सिम्मी वैभव
वैभव