जयपुर: Cylinder Blast In Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर के गुलाब सागर क्षेत्र में एक गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में 14 माह के बच्चे समेत दो की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। यह विस्फोट एक आवासीय-सह-व्यावसायिक इमारत में हुआ। ऐसा खा जा रहा है कि, विस्फोट की वजह घर में रखे फर्नीचर से आग लगी, जिससे आग तेजी से भड़क उठी।
यह भी पढ़ें: Reel on railway track: रील पर रीच और लाइक का जूनून.. कैमरा ऑन कर लेट गया पटरी पर.. रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें Video
घायलों का इलाज जारी
Cylinder Blast In Jodhpur: अधिकारियों के अनुसार, गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को एमजीएच बर्न यूनिट से उम्मेद अस्पताल रेफर किया गया है, जहां अधिकांश घायलों का इलाज चल रहा है। दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। हालांकि, परिवार के सदस्यों को डर है कि घर के अंदर अभी भी एक व्यक्ति फंसा हो सकता है। मृतकों की पहचान हाशिम (14 महीने) और सादिया के रूप में हुई है।
सोमवार शाम को हुआ हादसा
नागौरी गेट के एक स्थानीय निवासी मोहम्मद इमरान ने बताया कि, उमराह (मक्का और मदीना की तीर्थयात्रा) के लिए रवाना होने वाले 20-25 लोगों के लिए पारिवारिक भोजन की तैयारी चल रही थी। शाम करीब 4.30 बजे खाना बनाते समय गैस लीक हुई, जिससे आग लग गई और घर में ज्वलनशील फर्नीचर सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई। बताया जा रहा है कि घर के लोग फर्नीचर का काम करते हैं।
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Latest News Today: पेट्रोल 82 और डीजल 78 रुपए लीटर, 2 रुपए रेट बढ़ने के बाद जानिए आपके शहर में क्या है दाम
आग पर पाया गया काबू : कलेक्टर
Cylinder Blast In Jodhpur: जोधपुर के जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि, धुंए के कारण 12 लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई और आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों को सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को घटना की जानकारी दे दी गई है और उन्होंने पुलिस और प्रशासन को राहत और सहायता उपायों के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री ने जानमाल के नुकसान पर दुख जताया है। दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शर्मा ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि उन्हें उचित और समय पर चिकित्सा सुविधा मिले।