श्योपुर (मप्र), सात (अप्रैल) मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में सोमवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह 10 बजे संसुवाड़ा-अवाडा मार्ग पर उस समय हुई जब 10 ग्रामीण कराहल में एक मंदिर जा रहे थे।
एक अधिकारी ने बताया, ‘मृतकों की पहचान तोंगरा गांव निवासी सावित्री (36), गुड्डी (45) और आशु (6) के रूप में हुई है। घायलों में से चार का कराहल में और तीन का पड़ोसी राजस्थान के केलवाड़ा में इलाज चल रहा है। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।’
भाषा
ब्रजेन्द्र, रवि कांत रवि कांत