मुंबई सात अप्रैल (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में सोमवार को यहां मुंबई इंडियंस को 12 रन से शिकस्त दी।
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 221 रन बनाने के बाद मुंबई इंडियंस के नौ विकेट पर 209 रन पर रोक दिया।
मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 29 गेंद में 56 जबकि हार्दिक पंड्या ने 15 गेंद में 42 रन की पारी खेली।
आरसीबी के लिए क्रुणाल पंड्या ने चार जबकि यश दयाल, जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए।
भाषा आनन्द
आनन्द