नारायणपुर, सात अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम में विस्फोट होने से सड़क निर्माण कार्य में लगे ट्रक का चालक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना आज दोपहर पदमकोट और कुतुल गांवों के बीच हुई, जहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा है।
उन्होंने बताया कि संतोष पोयम नामक चालक ट्रक से उतरकर सड़क किनारे जा रहा था, तभी अनजाने में उसका पैर प्रेशर बम पर पड़ गया, जिससे उसमें विस्फोट हो गया और वह घायल हो गया।
अधिकारी ने बताया कि घायल चालक को इलाज के लिए नारायणपुर जिला अस्पताल ले जाया गया है।
दंतेवाड़ा समेत सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में माओवादी अक्सर सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए सड़क के किनारे और पगडंडियों में बारूदी सुरंग लगाते हैं।
पुलिस ने बताया कि बस्तर क्षेत्र में पहले भी नक्सलियों द्वारा बिछायी गयी ऐसी बारूदी सुरंगों में विस्फोट होने से कई नागरिकों की मौत हो चुकी है तथा कई घायल हुए हैं।
चार अप्रैल को नारायणपुर के जड्डा और मरकुड गांवों के बीच प्रेशर बम में विस्फोट की इसी तरह की घटना में 25 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
इस वर्ष जनवरी में जिले के कुरुशनार गांव में इसी तरह के एक अन्य प्रेशर बम में विस्फोट होने से एक ग्रामीण की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
तीस मार्च को पड़ोसी बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक बारूदी सुरंग के फटने से 40 वर्षीय एक आदिवासी महिला की मौत हो गई।
भाषा सं संजीव
राजकुमार
राजकुमार