नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) रेटिंग एजेंसी इक्रा ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 में घरों की बिक्री में मामूली एक से चार प्रतिशत की वृद्धि की संभावना जताई की है। वहीं देश के सात प्रमुख शहरों में नई पेशकश छह से नौ प्रतिशत बढ़ सकती है।
इक्रा ने बयान में कहा कि औसत बिक्री मूल्य में तीन से पांच प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।
नई पेशकश के बारे में रेटिंग एजेंसी ने कहा कि शीर्ष सात शहरों में नई परियोजना की शुरुआत वित्त वर्ष 2025-26 में छह से नौ प्रतिशत बढ़कर लगभग 62-64 करोड़ वर्ग फुट हो जाएगी।
रेटिंग एजेंसी ने अपने शोध के साथ-साथ प्रॉपइक्विटी के आंकड़े का हवाला देते हुए कहा, ‘‘ अनुमोदन संबंधी चुनौतियों के कारण 2024-25 में नई पेशकश में 14-17 प्रतिशत की गिरावट आई जबकि 2023-24 में अभी तक की सबसे ऊंचा 70.1 करोड़ वर्ग फुट का आंकड़ा दर्ज किया गया था।’’
इक्रा में कॉरपोरेट रेटिंग की उपाध्यक्ष एवं सह-समूह प्रमुख अनुपमा रेड्डी ने कहा कि कम पेशकश के कारण वित्त वर्ष 2024-25 में बेचे गए क्षेत्र में 4-7 प्रतिशत की गिरावट आने से यह 65-67 करोड़ वर्ग फुट रह सकता है।
रेड्डी ने कहा, ‘‘ इक्रा को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-26 में भारत के शीर्ष सात शहरों में बेचे गए क्षेत्र में एक से चार प्रतिशत की वृद्धि होगी।’’
रेटिंग एजेंसी ने आवासीय रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए ‘‘स्थिर’’ दृष्टिकोण कायम रखा है।
भाषा निहारिका अजय
अजय