Contents
रविकुमार मेनन का निधन कैसे हुआ?
रविकुमार मेनन का निधन फेफड़ों के कैंसर के कारण हुआ। वह लंबे समय से इस बीमारी से जूझ रहे थे और 4 अप्रैल की रात उनका निधन हो गया।
रविकुमार मेनन की प्रमुख फिल्में कौन सी थीं?
रविकुमार मेनन की प्रमुख फिल्मों में ‘यूथ’, ‘रमाना’, ‘लेसा लेसा’, ‘व्हिसल’ और ‘सीबीआई 5: द ब्रेन’ शामिल हैं।
रविकुमार मेनन ने कितनी फिल्मों में काम किया था?
रविकुमार मेनन ने 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया था। उनका योगदान साउथ सिनेमा में बेहद महत्वपूर्ण था।