चंडीगढ़, चार अप्रैल (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को पिंजौर में एक गौशाला का दौरा किया और एक संपीडित बायोगैस संयंत्र का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर बोलते हुए सैनी ने राज्य के लोगों से हरियाणा को हरा-भरा, समृद्ध और स्वच्छ बनाने की दिशा में काम करने की अपील की।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने पंचकूला जिले के पिंजौर स्थित कामधेनु गौशाला सेवा सदन में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और गौशाला में अपनी सेवाएं दीं।
बयान में कहा गया कि उन्होंने संपीड़ित बायोगैस संयंत्र का उद्घाटन किया तथा गौ दाह केन्द्र और एक नए शेड की आधारशिला रखी।
भाषा
नोमान संतोष
संतोष