नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को पार्टी के जिला अध्यक्षों से पूरे पांच साल चुनावी तैयारी में जुटने का आह्वान किया और कहा कि यह सोच ठीक नहीं है कि चुनाव के लिए 6 महीने या एक साल पहले कमर कसनी है।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को मतदाता सूची में ‘छेड़छाड़’ रोकने के लिए भी प्रयास करना चाहिए।
खरगे ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कथित सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का मुकाबला करने के लिए भी एकजुट होना का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा ‘ की तरह फिर से मुहिम छेड़नी होगी। हालांकि इस मुहिम को लेकर उन्होंने ब्यौरा नहीं दिया।
कांग्रेस नेतृत्व के साथ पार्टी की जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के अध्यक्षों की इस तीसरी बैठक में असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख से 302 डीसीसी अध्यक्षों ने भाग लिया।
बैठक में संबंधित राज्यों के अध्यक्ष और प्रभारी भी मौजूद रहे।
डीसीसी अध्यक्षों की पहली बैठक पिछले सप्ताह और दूसरी बृहस्पतिवार को हुई थी।
खरगे ने बैठक में कहा, ‘ आज संसद का बजट सत्र समाप्त हुआ। आप सभी ने देखा होगा कि कैसे इस सरकार की प्राथमिकता जनता की भलाई के मुद्दे, देश की तरक्की के मुद्दे नहीं है, बल्कि सांप्रदायिक ध्रुवीकरण है। ‘
उन्होंने दावा किया कि सरकार तड़के चार बजे तक संसद को महंगाई, बेरोज़गारी, आर्थिक विफलता, अमेरिका के टैरिफ के ख़िलाफ़ बहस करने के लिए नहीं बुलाती है। रात के अंधेरे में मणिपुर पर बहस कराती है ताकि चुपके से वैधानिक काम हो सके। ‘
खरगे ने सवाल किया कि क्या मणिपुर पर बहस सिर्फ़ एक घंटे की होनी चाहिए थी?
उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले बिहार के नए जिलाध्यक्षों को बधाई देता हूं। आपकी यह पहली ही बैठक है जो कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय में हो रही है। उत्तर प्रदेश के ज़िलाध्यक्षों का चयन भी 2 सप्ताह पूर्व हुआ है। उन्हें भी हमारी बहुत बधाई ।’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘बिहार के साथियों पर तत्काल बड़ा दायित्व है। क्योंकि बिहार में इसी वर्ष सितंबर-अक्टूबर के महीने में चुनाव होना है। आपको जोर-शोर से तैयारी में लग जाना है। ‘
उन्होंने असम, पश्चिमी बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले चुनावों में पूरे दमखम के साथ उतरने को लेकर भी आह्वान किया।
खरगे का कहना था कि भाजपा और आरएसएस की जन विरोधी और संविधान विरोधी सोच के खिलाफ लगातार लड़ना होगा।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘हमें जनता के मुद्दों को उठाना होगा। राहुल जी ने पिछले लोकसभा चुनाव के पहले भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से एक मुहिम खड़ी कर दी थी। हमें वैसी मुहिम दोबारा खड़ी करनी होगी। उनकी संविधान बचाओ मुहिम ने भाजपा को बहुमत से रोक दिया था । ‘
उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि हमें पांचों वर्ष चुनाव की तैयारी करने की आवश्यकता है। कोई ये सोचे कि चुनाव के छह महीने या एक साल पहले तैयारी करेंगे, तो ये ठीक नहीं है।’
खरगे ने इस बात पर जोर दिया, ‘ कांग्रेस के विचारों को, कार्यक्रमों को नीचे तक पहुंचाने की सबसे अहम कड़ी जिला अध्यक्ष हैं। इसलिए हमने और राहुलजी ने आपसे सीधे बातचीत करने के लिए यहां आमंत्रित किया है।’
उन्होंने जिला अध्यक्षों से कहा, ‘ हमें चुनाव की प्रक्रिया पर निगरानी रखने; मतदाता सूची से छेड़छाड़ को रोकने के लिए सभी प्रयास करने होंगे। आप अपनी टीम के साथ ईमानदारी और मुस्तैदी से काम करें । हम आपके साथ रहेंगे।’
भाषा हक पवनेश
पवनेश