वायुसेना के इंजीनियर की हत्या की निष्पक्ष जांच हो: पत्नी |

Ankit
3 Min Read


प्रयागराज, चार अप्रैल (भाषा) पूरामुफ्ती थाना अंतर्गत एयरफोर्स कॉलोनी में पिछले 29 मार्च को तड़के वायु सेना के सिविल इंजीनियर एसएन मिश्रा की हत्या की निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से जांच कराने की उनकी पत्नी वत्सला मिश्रा ने मांग की है।


मीडिया को जारी एक बयान में वत्सला मिश्रा ने बताया, “इस घटना से पूर्व 14 मार्च की रात एक अज्ञात असामाजिक तत्व ने हमारे घर में घुसने का प्रयास किया था और मेरे पति द्वारा मुकाबला करने पर वह मौके से भाग गया था। मेरे पति ने अपनी सुरक्षा की चिंता व्यक्त करते हुए वायुसेना के अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी थी और सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया था।”

वत्सला मिश्रा ने बताया, “हालांकि, वायुसेना के अधिकारियों की सलाह पर उन्होंने 14 मार्च की घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई थी। अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि इस मामले को आंतरिक रूप से देखा जाएगा और परिसर की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।”

उन्होंने दावा किया, “हमलावर का कृत्य चोरी या लूट की ओर इशारा नहीं करता, बल्कि इससे संकेत मिलता है कि सोची समझी साजिश के तहत एसएन मिश्रा की हत्या की गई। इसलिए हमारा अनुरोध है कि एक स्वतंत्र एजेंसी से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए।”

उल्लेखनीय है कि एयरफोर्स स्टेशन के अंदर इंजीनियर्स कॉलोनी में भारतीय वायु सेना के सिविल इंजीनियर एस एन मिश्रा की हत्या कर दी गई थी।

घटना के दो दिन बाद इस मामले का अनावरण करते हुए अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) डॉ अजय पाल ने बताया था कि वायुसेना के सिविल इंजीनियर एसएन मिश्रा की हत्या के मुख्य आरोपी सौरभ कुमार उर्फ बाबू पासी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक पिस्तौल, एक तमंचा और पांच कारतूस बरामद किए थे। हत्या के षड़यंत्र में कथित तौर पर शामिल आरोपी के पिता शिवकुमार और मां सुनीता को भी गिरफ्तार किया गया।

पाल के मुताबिक, पूछताछ में अभियुक्त सौरभ ने बताया कि उसका बड़ा भाई हनी उर्फ गौतम एक व्यक्ति की हत्या के अपराध में जिला कारागार कौशाम्बी में निरुद्ध है और उसे रिहा कराने के लिये उन्हें पैसों की आवश्यकता थी जिसे पूरा करने के लिए उसने एसएन मिश्रा के घर में चोरी/लूट की साजिश रची थी।

उन्होंने बताया था कि घटना के दिन अभियुक्त ने पिस्तौल और अन्य सामग्री लेकर एयरफोर्स स्टेशन की दीवार के किनारे लगे पेड़ के सहारे बाउंड्री पार करके मिश्रा के आवास के पास जाकर दरवाजा काटने का प्रयास, लेकिन घर के लोग जाग गये। जब अंदर से शोर मचने लगा तो अभियुक्त ने पिस्तौल से गोली चला दी और मौके से भाग निकला।

भाषा राजेंद्र नोमान

नोमान



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *