Sikandar Box Office Collection Day 3 Image Credit: NadiadwalaGrandson YoutubeNadiadwalaGrandson Youtube
मुंबई: Sikandar Box Office Collection Day 3: सुपरस्टार सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लेकिन पहली बार ऐसा हुआ कि, ईद के मौके पर बड़े पर्दें पर भाईजान का जादू नहीं चला। सिकंदर ने पहले दिन ठीक-ठाक शुरुआत की थी। वहीं सोमवार को ईद के मौके पर भी ‘सिकंदर’ की कमाई में तेजी देखी गई, लेकिन ये उम्मीद के मुताबिक नहीं थी। वहीं रिलीज के तीसरे दिन भी सिकंदर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और ये 100 करोड़ भी नहीं कमा पाई है।
यह भी पढ़ें: FIR on Bhupesh Baghel Update: महादेव सट्टा एप घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर FIR दर्ज, CBI ने बनाया 6 नंबर के आरोपी, डिप्टी सीएम बोले- होगी कानूनी कार्रवाई
आंकड़ों के मुताबिक फिल्म का कलेक्शन
Sikandar Box Office Collection Day 3: ‘सिकंदर’ ने रिलीज के पहले दिन 26 करोड़ की कमाई की थी।
दूसरे दिन फिल्म ने 11.54 फीसदी की तेजी के साथ 29 करोड़ का कारोबार किया।
वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे दिन ‘सिकंदर’ ने 19.5 करोड़ की कमाई की है।
इसी के साथ ‘सिकंदर’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 74.5 करोड़ रुपये हो गई है।
यह भी पढ़ें: ASHA worker Salary Hike: आशा कर्मियों को मिलने वाला है बड़ा तोहफा, सैलरी में हो सकती है बंपर बढ़ोतरी, नड्डा से मुलाकात के बाद यहां के स्वास्थ्य मंत्री कह दी ये बड़ी बात
तीन दिन बाद भी ‘सिकंदर’ नहीं वसूल पाई आधा बजट
Sikandar Box Office Collection Day 3: ‘सिकंदर’ उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और ये अपना आधा बजट भी वसूल नहीं पाई है। बता दें कि ये फिल्म 200 करोड़ की लागत में बनी है। फिलहाल फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस देखते हुए इसके बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की उम्मीद अब खत्म सी हो गई है।