रायपुरः CG Weather Update छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल चुका है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश से तापमान में गिरावट के भी आसार, 2 से 3 डिग्री पारा गिरेगा। मंगलवार को प्रदेश में सबसे राजनांदगांव गर्म रहा। वहां 39.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं रायपुर में 38.4, बिलासपुर में 37.4,दुर्ग में 37.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
Read More : Gujarat Firecracker Factory Blast Update: गुजरात पटाखा फैक्ट्री हादसे में एमपी के 18 मजदूरों की मौत, सीएम मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों के नाम आए सामने
CG Weather Update मौसम विभाग की मानें तो एक नया सिस्टम एक्टिव हुआ है। एक टर्फ दक्षिण छत्तीसगढ़ से विदर्भ होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक गुजर रहा है। वहीं, यहां से साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी गुजर रहा है। इस वजह से प्रदेश में मौसम बदलेगा। इस कारण राज्य के सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रो-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, धमतरी, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी, रायपुर, सुकमा, बीजापुर, बस्तर कोंडागांव, दंतेवाड़ा, राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है।
Read More : Wednesday Ka Rashifal: आज से चमक उठेगी इन राशि के जातकों की किस्मत, सुख-समृद्धि में होगी वृद्धि
बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस समय तेज गर्मी पड़ रही है। राजधानी रायपुर का तापमान 40 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है। वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास है। मौसम में होने वाले बदलाव के कारण लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है।
छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव का कारण क्या है?
मौसम विभाग के अनुसार, एक नया सिस्टम एक्टिव हुआ है जिसमें एक टर्फ दक्षिण छत्तीसगढ़ से विदर्भ होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक गुजर रहा है, जिससे प्रदेश में मौसम बदलने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में बारिश कब शुरू होगी?
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है, विशेष रूप से सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और अन्य जिलों में।
छत्तीसगढ़ में तापमान में कितनी गिरावट होगी?
तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है, जिससे गर्मी से राहत मिल सकती है।
राजनांदगांव में इस समय तापमान कितना है?
मंगलवार को राजनांदगांव में 39.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा था।
क्या छत्तीसगढ़ में इस समय गर्मी बहुत अधिक है?
हां, छत्तीसगढ़ में इस समय तेज गर्मी पड़ रही है, और राजधानी रायपुर का तापमान 40 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है।