Justice Yashwant Verma Cash Kand: जज यशवंत वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगी या नहीं? कैशकांड पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Ankit
2 Min Read


दिल्ली: Justice Yashwant Verma Cash Kand: दिल्ली में जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी बंगले में भारी मात्रा में कैश और अधजले नोटों का बंडल मिलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। इस मामले को लेकर दायर याचिका में जस्टिस वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है।

Read More : HAL Share Price: हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स का स्टॉक बढ़कर 4170 रुपये हुआ, निवेशकों के लिए उम्मीद की नई किरण – NSE: HAL, BSE: 541154

Justice Yashwant Verma Cash Kand: इस घटना ने न्यायपालिका और प्रशासन में हलचल मचा दी है, और अब पूरे देश की निगाहें सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही पर टिकी हैं। दिल्ली स्थित जज यशवंत वर्मा के बंगले में भारी मात्रा में कैश और अधजले नोटों के बंडल बरामद किए गए। मामले के सामने आने के बाद इस पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बंगले में कैसे पहुंची।

Read More :  World Happiness Report: युद्ध झेल रहा यूक्रेन और गरीबी झेल रहा पाकिस्तान भी भारत से ज्यादा खुश? वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स और देश की रैंकिंग पर उठे सवाल

Justice Yashwant Verma Cash Kand: इस कांड की निष्पक्ष जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिसमें एफआईआर दर्ज करने और मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि न्यायपालिका की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए इस मामले की गहन पड़ताल होनी चाहिए। इस मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी, और यह तय किया जाएगा कि जांच आगे किस दिशा में जाएगी।

 


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *