30 मार्च से रायपुर-अभनपुर के बीच चलेंगी लोकल ट्रेन, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी, इस प्रकार रहेगा शेड्यूल |

Ankit
2 Min Read


रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 मार्च छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे बिलासपुर में सभा करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी अभनपुर से रायपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को हर झंडी दिखाएंगे। ट्रेन अभनपुर से शाम 4:30 बजे रवाना होगी और 5:30 बजे रायपुर पहुंचेगी।


Read More: 5th and 8th results Online: कल शुक्रवार को जारी किये जायेंगे कक्षा 5वीं और 8वीं के परिणाम, इस Link पर Click कर आप भी देख सकेंगे रिजल्ट

आपको बता दें कि 9 साल बाद, अभनपुर से रायपुर के बीच मेमू ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। 31 मार्च से रायपुर और अभनपुर के बीच दो मेमू ट्रेनें नियमित रूप से चलेंगी। रायपुर से नवा रायपुर जाने और आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए एक मेमू ट्रेन सुबह और एक शाम को चलाई जाएगी। खास बात ये है कि इस ट्रेन का किराया केवल 10 रुपये होगा।

Read More: Suzlon Share Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयर में 0.92% की बड़ी गिरावट, निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह – NSE:SUZLON, BSE:532667 

सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार के अनुसार, ये मेमू ट्रेन रायपुर, मंदिर हसौद, सीबीडी, केंद्री और अभनपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन का शेड्यूल कुछ इस प्रकार रहेगा:

पहली ट्रेन:

रायपुर से सुबह 9 बजे रवाना

मंदिर हसौद: 9:18 बजे

सीबीडी: 9:32 बजे

केंद्री: 9:50 बजे

अभनपुर: 10:10 बजे

अभनपुर से 10:20 बजे रवाना होकर

केंद्री: 10:28 बजे

सीबीडी: 10:42 बजे

मंदिर हसौद: 11 बजे

रायपुर: 11:45 बजे

दूसरी ट्रेन:

रायपुर से शाम 4:20 बजे रवाना

मंदिर हसौद: 4:39 बजे

सीबीडी: 4:52 बजे

केंद्री: 5:10 बजे

अभनपुर: 5:30 बजे

अभनपुर से 6:10 बजे रवाना होकर

केंद्री: 6:18 बजे

सीबीडी: 6:32 बजे

मंदिर हसौद: 6:45 बजे

रायपुर: 7:20 बजे

इस नई ट्रेन सेवा से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और यात्रा का अनुभव भी काफी आरामदायक होगा।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *