नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) भारत ने फ्रांसीसी पत्रकार वैनेसा डौगनैक को ‘वर्क परमिट’ प्रदान किया है, जिससे वह राष्ट्रीय राजधानी में एक विदेशी संवाददाता के रूप में अपनी नौकरी फिर से शुरू कर सकेंगी।
सरकार ने डौगनैक को एक साल के लिए ‘वर्क परमिट’ प्रदान किया है।
डौगनैक ने पेरिस में एक बयान में कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि एक पत्रकार के रूप में भारत में काम करने के मेरे पेशेवर अधिकार बहाल कर दिए गए हैं।”
पिछले साल फरवरी में उन्हें भारत छोड़ना पड़ा था, क्योंकि सरकार ने उन्हें दो सप्ताह का नोटिस देकर उनका ‘ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया’ कार्ड रद्द कर दिया था।
भाषा जोहेब देवेंद्र
देवेंद्र