बलौदाबाजार: Patwari Ka Viral Video: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से घूसखोरी लगातार बढ़ रही है। आए दिन सरकारी कर्मचारियों के रिश्वत लेने के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर से एक पटवारी का किसान से रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पटवारी किसान से घूस लेते हुए नजर आ रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फुट चुका हैं और उन्होंने आरोप लगाया है कि, पटवारी बिना पैसे के कोई भी सरकारी काम नहीं करता। पंजीयन, त्रुटि सुधार जैसे मामलें में भी ग्रामीणों से मोटी रकम वसूली जाती है।
Patwari Ka Viral Video: ग्रामीणों ने इस भ्रष्टाचार के खिलाफ SDM से शिकायत की है। यह मामला इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि किसानों और ग्रामीणों को सरकारी कामों के लिए अक्सर रिश्वत देने की मजबूरी का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: CBI Raid In CG: IPS आरिफ शेख के और पूर्व सीएम के OSD के घर पर CBI की दबिश, कई दिग्गजों के ठिकानों पर चल रही कार्रवाई
▶️बलौदाबाजार: किसान से रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल
▶️ग्रामीणों का आरोप पैसे के बिना कोई भी काम नहीं करते पटवारी
▶️पंजीयन, त्रुटि सुधार के नाम पर ग्रामीणों से वसूले जाते है रकम
▶️मामले की SDM से की गई शिकायत
▶️टूंडरा तहसील के नरधा का मामला#Balodabazar… pic.twitter.com/YzBzDJkUEe— IBC24 News (@IBC24News) March 26, 2025