Kesari Chapter 2 Teaser Out: गोलियों की गड़गड़ाहट और मासूमों की चिखती-चिल्लाती आवाजें.. रोंगटे खड़े करने वाली कहानी ला रहे अक्षय कुमार

Ankit
3 Min Read


Kesari Chapter 2 Teaser: अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का ऑफिशियल टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। 1 मिनट 38 सेकेंड के इस टीजर आपके रोंगटे खड़े कर देगी। साल 2019 में ‘केसरी’ फिल्म से सुपरस्टार अक्षय ने लोगों की ‘सारागढ़ी की लड़ाई’ का किस्सा सुनाया था। वो उन 21 सिखों की कहानी थी, जिन्होंने 10,000 अफरीदी आदिवासियों के खिलाफ जांबाजी से लड़ाई लड़ी थी। वहीं, अब वो जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी कहानी बताने जा रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं।


Read More: ‘Raid 2’ New Release Date: ‘नया शहर, नई फाइल और अमय पटनायक की एक नई रेड..’ इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी अजय देवगन की फिल्म 

जलियांवाला बाग की कहानी लेकर आ रहे अक्षय कुमार

टीजर के पहले 30 सेकंड में जलियांवाला बाग हत्याकांड में चीखते लोगों, जान बचाने के लिए कुएं में कूदती महिलाओं और बच्चों के साथ-साथ फायरिंग करते ब्रिटिश सैनिकों की आवाजें सुनाई देती है। टीजर के शुरुआत में एक चेतावनी दी गई, जिसमें लिखा गया कि ये दृष्य प्रदर्शनीय नहीं है, जिसके बाद कई सारी चीखें और गोलियों की आवाजें सुनाई जाती हैं जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी। उन चीखों में अंग्रेजों से लोग रहम और भगवान से रक्षा की पुकार लगाते सुनाई देते हैं।

सी. शंकरन नायर कि किरदार निभा रहे अक्षय

इन आवाजों के खत्म होने के बाद, मृतसर के स्वर्ण मंदिर के साथ साल 1919 की झलक दिखाई जाती है। फिर हत्याकांड के बाद वाले जलियांवाला बाग की तस्वीरें नजर आती है, फिर सीन में एंट्री होती है अक्षय कुमार की जो एक वकील के गेटअप में नजर आएंगे। ‘केसरी 2’ से जुड़ी रिपोर्ट्स बताती हैं कि अक्षय कुमार इस फिल्म में सी. शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं, जो एक निडर वकील हैं। जिन्होंने राष्ट्रीय त्रासदी के बाद ब्रिटिश साम्राज्य से लोहा लेने का साहस किया।

Read More: Jaat Trailer Out: सनी देओल का पुराना अंदाज देख फैंस हुए गदगद, ‘जाट’ के ट्रेलर में दिखा दमदार एक्शन 

आर. माधवन और अनन्या पांडे भी आएंगे नजर

‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘केसरी चैप्टर 2’ करण सिंह त्यागी निर्देशित और हीरू यश जौहर, अरुणा भाटिया, करण जौहर , अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी द्वारा निर्मित है। यह करण सिंह त्यागी और अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा लिखी गई है।

कब रिलीज होगी ‘केसरी चैप्टर 2’ 

रिलीज डेट की बात करें तो फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, केसरी चैप्टर 2 जियोहॉटस्टार पर रिलीज होगी। सिनेमाघरों के बाद फैंस केसरी चैप्टर 2 को जियोहॉटस्टार पर देख पाएंगे। हालांकि, अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *